जमशेदपुर के जिला मुख्यालय में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जहां कृषि विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीक उपायुक्त विजया जाधव के अलावा कृषि विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे वहीं लक्ष्य से पीछे चल रहे विभागीय अधिकारियों को सचिव ने जमकर फटकार लगाई.
उपायुक्त कार्यालय में आयोजित इस समीक्षा बैठक में सचिव अबू बकर सिद्दीक ने कृषि विभाग की समीक्षा की जहां लक्ष्य से पीछे चल रहे विभागीय अधिकारियों से जवाब तलब किया, एक अनुमान के मुताबिक विभाग अपने लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है जिस पर सचिव ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है वही बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सचिव अबू बकर सिद्दीक ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति को लेकर संबंधित अधिकारियों को कुछ सुझाव दिए गए हैं जहां तय समय तक लक्ष्य प्राप्त हो सके वही पशुपालन को लेकर कई लोगों को राशि प्राप्त होने के बाद भी पशुओं की खरीदारी नहीं की गई है ऐसे लोगों से राशि की वसूली कर जरूरतमंद लोगों तक राशि पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं.