जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत हाथी घोड़ा मंदिर के समीप एक महिला बेहोशी की हालत में निर्वस्त्र पाई गई. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भिजवाया.आसपास के लोगों ने बताया कि महिला का नाम मोनी है और उसका पति जेल में है. उसके दो बच्चे थे, एक की मौत हो चुकी है, एक बच्चा और है. महिला इस हाल में कैसे पहुंची, कहीं उसके साथ कोई अनहोनी तो नहीं हुआ है, यह बताने से लोग बचते रहे. और फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.महिला के होश में आने का इंतजार किया जा रहाहै. इस संबंध में पुलिस साकची क्षेत्र के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस सीसीटीवी को भी खंगालने का प्रयास कर रही है