चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बिजली कि लचर व्यवस्था, त्रुटिपूर्ण बिजली बिल एवं अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ खगेन महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चांडिल विद्युत कार्यालय के समक्ष धरना दिया। खगेन महतो ने कहा की बिजली विभाग के लापरवाही रवैया के कारण आम उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के द्वारा भेजे गए त्रुटिपूर्ण बिल सुधारने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। उन्होंने विभाग के सहायक अभियंता अजय कुमार से शाम को बिजली नहीं काटने की मांग की ताकि बच्चे नियमित रूप से पढ़ाई कर सके। धरना स्थल पर पहुंचे सहायक अभियंता अजय कुमार ने आश्वासन दिया की त्रुटिपूर्ण बिजली बिल को सुधारा जाएगा एवं बिल सुधार के लिए 10 दिसंबर को चौका हाई स्कूल में विशेष कैंप लगाया जाएगा जहां लोगों के समस्याओं का निष्पादन किया जायेगा। इस कैंप में विद्युत कार्यपालक अभियंता भी मौजूद रहेंगे।