चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)दलमा में पर्यटको को बार-बार आने को आकर्षित करने वाली रजनी हाथी का स्वास्थ्य लगातार गिरते जा रही है रजनी के गिरते स्वास्थ्य को लेकर संयुक्त ग्राम सभा मंच के शुकलाल पहाड़िया ने एक विज्ञप्ति जारी कर सवाल उठाया है। सुकलाल पहाड़िया ने कहा दलमा इको सेंसेटिव जोन के मुख्य द्वार पर लोगों को आकर्षित करने वाले बंधे रजनी हाथी शारीरिक रूप से बहुत कमजोर हो गई है। उन्होंने कहा रजनी विभाग के द्वारा दी जाने वाली सामग्री कौन खा रही है। संयुक्त ग्रामसभा मंच ने सरकार से रजनी को जंजीरों से जल्द मुक्त करने की मांग किया है। अन्यथा रजनी के सवालों को लेकर वृहद पैमाने पर जन आंदोलन करने की बात कही।