आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति द्वारा जन मुद्दों पर आधारित विभिन्न विषयों पर जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया, जहां 15 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित सरकारी नाले की समस्या, जुगसलाई फाटक के निकट नाले के ऊपर लगाया गया स्लैब सड़क दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है, जुगसलाई गौरी शंकर रोड स्थित ईदगाह मैदान में साफ-सफाई,जुगसलाई सात मंदिर के निकट कचरे के निष्पादन की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होना, टाटा पिगमेंट गेट के निकट शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई समेत विभिन्न जनसमस्याओं से जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराया गया साथ ही उन्हें चेताया गया कि 15 दिनों के अंदर अगर 9 सूत्री मांगों पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई तो आजसु पार्टी के द्वारा धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.