जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड स्थित नीलकंठ अप्पार्टमेन्ट के निवासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिले के उपायुक्त से मुलाक़ात की साथ ही इसके निदान की मांग की.
अप्पार्टमेन्ट के निवासियों ने कहा की अप्पार्टमेन्ट के बिल्डर के द्वारा अप्पार्टमेन्ट के मुख्य दिशा मे दोनों तरफ व्यवसायिक प्रतिष्ठान का निर्माण कर दिया है, जिससे अवगमान मे हमेशा परेशानियों का सामना यहाँ के निवासियों को करना पड़ता है, इन प्रतिष्ठानों के कारण नाला भी अवरुद्ध होता है और सफाई भी नहीं होती है, साथ ही यहाँ अड्डेबाज़ी भी होती है, इन तमाम समस्याओं से निजात दिलवाये जाने की मांग इन्होने जिले के उपायुक्त से की है.