चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)बुधवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने मतदाता जागरूकता को लेकर स्कूली छात्रों की रैली को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में भ्रमण को लेकर रवाना किया। एसडीएम ने कहा जिनका उम्र 18 वर्ष हो चुका है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर यह जागरूकता रैली क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगी एवं मतदाताओं को मताधिकार को लेकर जागरूक करेगी। एसडीएम ने कहा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं सुधार करने को लेकर यह कैंप दिसंबर माह तक चलेगा।