मानगो के कुमरूम बस्ती में सोहराय बंदना पर्व का आयोजन किया गया ।वही इस मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मुर्गा पाड़ा जो झारखंड का अपना ट्रेडिशनल खेल है वह भी यहां पर खेलाया गया। वही बैल डांस का भी आयोजन किया गया मादर के थाप पर बैल को नचाते हुए लोग अपनी परंपरा को बरकरार रखा। वही इस मौके पर समाज के गणमान्य व्यक्ति को सम्मानित किया गया। उधर मुर्गा पारा देखने वालों की भीड़ लग गई। 2 साल बाद यह मौका मिला की यह पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जा रहा है,