इस अवसर पर झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी खास तौर पर मौजूद थे । इस अवसर पर समाजसेवी मानिक मालिक तथा जयजीत मल्लीक एवं बंग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री प्रशांत बनर्जी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुशांतो पांडा जी खास तौर पर मौजूद थे ।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री रघुवर दास जी ने झारखंड राज्य के सभी बंग भाषियों को विजया दसमी के शुभकामनाएं दी , उन्होंने कहा की त्योहार लोगोॅ को आपस में जोड़ने का काम करती है , कोई भी त्यौहार समाज में आपस में रिश्तो को मजबूती प्रदान करती है , लोगो में उमंग खुशीयोॅ से भर देती है , श्री प्रशांत बनर्जी ने बंग प्रकोष्ठ के उपलब्धियों को लोगों के बीच रखा एवं आने वाले दिनों में समाज के प्रति प्रतिबद्धता को भी गिनाया।
समारोह की शुरुआत
भक्ति गीतों के साथ शुरुआत की गई। आलोक बरूवा , अरजीत सरकार ,मौसमी चट्टराज , सुब्रतो विश्वास ,प्रियंका दत्ता ,सरोज सेन आरती सेन , हरो प्रसाद घोस ,अनिंदिता जैसे कलाकारों ने एक से एक बढ़कर गीतों की प्रस्तुति दी। टीम रेड डांस ग्रुप के कोरियोग्राफर शेखर के नेतृत्व मैं कलाकारों ने एक से बढ़कर एक डांस की प्रस्तुति दी जो लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया , खास तौर पर कई डांस प्रतियोगिता के विजेता मिस अनुष्का के द्वारा अभूतपूर्व डांस लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
मंच का संचालन रत्ना दे ने किया । कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद थे,