बुंडू अनुमंडल के विकास के लिए आठ सूत्रियों मांगों को लेकर आजसू का आमरण अनशन रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। अनशन पर बैठे कुल 12 युवाओं में दो सुखसारण महतो एवं शिवनाथ तिवारी की तबियत बिगड़ जाने के कारण उन्हें पानी भी चढ़ाया गया। अन्य दो अनशनकारियों का रक्त चाप बढ़ा हुआ पाया गया। रविवार सुबह बुंडू सीओ राजेश डुंगडुंग अनशनकारियों से वार्ता करने पहुंचे। संध्या समय बुंडू एसडीएम अजय कुमार साव, डीएसपी अजय कुमार, बीडीओ संध्या मुंडू, थाना प्रभारी पंकज भूषण भी वार्ता को पहुंचे, लेकिन वार्ता विफल हो गई। अनशनकारी इस बात पर अड़े रहे कि सभी आठो मांगों पर झारखंड सरकार के किसी सक्षम पदाधिकारी के लिखित अश्वासन पर ही अनशन समाप्त किया जायेगा।
आठ नवम्बर को बुंडू बंद का आह्वान—
आमरण अनशन का नेतृत्व कर रहे आजसू पार्टी के रांची जिला वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा ने कहा कि मांगों को लेकर उन्हें जनसमर्थन मिल रहा है। दुसरी ओर पदाधिकारी मांगे न मान मात्र अनशन समाप्त कराने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन जबतक मांगे पुरी नहीं होंगीं अमरण अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि विकास से संबंधित आठ सूत्रीय मांग को लेकर मंगलवार आठ नवम्बर को बुंडू बंद का भी आह्वान किया गया है,