चांडिल। ईचागढ़ विधानसभा के चारो प्रखंड चांडिल, ईंचागड़, निमडीह, एवं कुकड़ू के झामुमो कार्यकर्ता शनिवार को विधायक सविता महतो के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने रवाना हुए। इस दौरान सभी झामुमो कार्यकर्ता कांड्रा में पारंपरिक हथियार व झंडे बैनर के साथ जुलूस की शक्ल में जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए। विधायक सविता महतो ने कहा पार्टी द्वारा आयोजित राज्य के सभी जिला मुख्यालय में केंद्र सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कु, चारु चांद किस्कु, पप्पु वर्मा, काबलु महतो, ओमप्रकाश लायक, झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेम्ब्रम, जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी, तरुण दे, कृष्णा महतो हरे कृष्णा सरदार, राहुल वर्मा सहित कई नेता उपस्थित थे।