बुंडू अनुमंडल क्षेत्र के 8 सूत्री मांगों को लेकर आज आजसू पार्टी के कार्यकर्ता रांची जिला के आजसू पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा के नेतृत्व में राधारानी मंदिर बुंडू से जुलूस की शक्ल में बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण करते हुए धुर्वा मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा के आदमकद प्रतिमा के समक्ष पहुंचे और अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे इस दौरान खासतौर पर बुंडू क्षेत्र में बालू के उठाव को सुचारू रूप से चालू करने, बुंडू से दलकीडीह सड़क निर्माण,सोनाहातु से बाघाड़ीह सड़क निर्माण,बुंडू रेफरल अस्पताल के जीर्णोद्धार, बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में ट्रेज़री,जेल और कोर्ट का निर्माण, बुंडू राहे सिल्ली रोड़ का निर्माण,बुंडू को जिला बनाने और दाखिल खारिज आनलाइन सुधार आनलाइन रशीद काटने पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर भारी संख्या में कार्यकर्ता अनशन स्थल पर पहुंचे,