चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)शनिवार को श्री श्याम कला भवन चांडिल के द्वारा बाबा श्री श्याम का 26 वां जन्मोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव के अवसर पर मुंबई से आए भजन गायिका इशरत जहां केडिया एवं राजस्थान बीकानेर से आए भजन गायक प्रवेश शर्मा के द्वारा रात 9 बजे से प्रभु की इच्छा तक भजन प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं रांची लोकसभा के भाजपा सांसद संजय सेठ ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान वहां उपस्थित अतिथियों का कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी एवं सदस्यो के द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, पूर्व जिला परिषद ओमप्रकाश लायक, सपन गुप्ता, बोनू सिंह सरदार, मनोहर सिंह सरदार को पगड़ी, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।