आदिवासी हो समाज ने इसके खिलाफ आगामी सात तारिक को मुख्यमंत्री के जमशेदपुर आगमन पर उनके घेराव का एलान कर दिया है, आदिवासी हो समाज कल्याण समिति ने इस मामले को लेकर गुरुवार को जिले की उपायुक्त से मुलाक़ात कर एक मांग पत्र सौंपा, इन्होने कहा की उक्त जाहेरथान मे अंचल कार्यालय द्वारा चार दीवारी का निर्माण किया जा रहा है और इस मामले मे केवल संथाल समाज के लोगों से विचार विमर्श किया गया था, जबकि उक्त जाहेरथान मे हो समाज का भी अधिकार है, जिसे अंचल कार्यालय द्वारा दरकिनार किया गया है, इन्होने कहा की साजिस के तहत उक्त जाहेरथान को संथाल समाज को सौंपने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे हो समाज बर्दाश्त नहीं करेगी, चुंकि मुख्यमंत्री ने इस कार्य का आदेश दिया है, इसलिए अगर निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगाया गया तो आगामी सात नवम्बर को मुख्यमंत्री के जमशेदपुर आगमन पर उनके घेराव हो समाज करेगी,