आसपास के सैकड़ों बेरोजगार युवक झंडा और बैनर तले कंपनी गेट के सामने धरना पर बैठ गए हैं उनका कहना है कि जब तक स्थानीय को नौकरी नहीं दी जाती तब तक कोई गेट कोई जाम रखेंगे । नरवा पहाड़ के हाड़तोपा, मुर्गागूटू राज दोहा और पाथरचाकड़ी गांव के सैकड़ों युवा धरने पर बैठे हैं। यूसीएल कंपनी में डेल्टा कॉरपोरेशन ऑफ लिमिटेड ठेका कंपनी का विरोध करते हुए युवकों ने बताया किया स्थानीय के बजाय डेल्टा कंपनी बाहर के लोगों को बुलाकर रोजगार दे रही है जिस का विरोध करते हैं । युसील कंपनी ने भी कई बार आश्वासन का भरोसा दिया लेकिन बीते 2 साल से एक भी स्थानीय युवकों को नौकरी नहीं दी गई है । युवकों ने बाहरी भगाओ का नारा देते हुए कंपनी गेट को जाम रखा है,