चांडिल। विस्थापित मुक्ति वाहिनी एवं बेरोजगार युवा विस्थापित संगठन ने अपनी मांगों को लेकर चांडिल डैम स्थित नौका विहार में बैठक किया। इस बैठक में चांडिल डैम के विस्थापितों के रोजगार के संबंध में विचार विमर्श किया गया। विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त किया गया। श्यामल मार्डी ने कहा विस्थापित पुनर्वास नीति 2003 में बनाए गए प्रावधानों को आज तक लागू नहीं किया। इस मौके पर मुख्य रूप से बेरोजगार युवा विस्थापित संगठन से विनय मुर्मू, मंगल माझी, शक्तिपद महतो, संतोष मांझी, वासुदेव आदित्य देव, श्यामल मार्डी, किरण वीर, भजन गोप, नारायण गोप, सनातन मांझी सहित कई लोग उपस्थित थे।