चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)चांडिल बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में श्री श्याम कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा श्री श्याम कला भवन चांडिल के द्वारा तीन नवम्बर गुरुवार को विशाल निशान सह सोभा यात्रा निकलेगी जो पुरे चांडिल नगर का भ्रमण करेगी जिसमें भाजपा नेता अभय सिंह अतिथि के रूप में शामिल होंगे। चार नवम्बर को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, भाजपा सांसद संजय सेठ एवं विधायक सविता महतो के द्वारा श्री श्याम जन्मोत्सव का उदघाटन किया जायेगा। बाबा श्याम को 51 पुष्प से शृंगार किया जाएगा। शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें बीकानेर,राजस्थान के प्रसिद्ध गायक प्रवेश शर्मा एवं मुंम्बई के इशरत जहां केडिया के द्वारा भजन प्रस्तूत की जायेगी। कानपुर के अक्की डांस ग्रुप के द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तूत की जायेगी। अक्षरधाम मंदिर के तर्ज पर मुख्य द्वार बनाया जा रहा है। इस मौके पर कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी, संयोजक संजय शर्मा, सचिव परमानंद पंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता मनमन सिंह, अमित केजरीवाल, हरिष सुल्तानिया सहित कई लोग उपस्थित थे।