जमशेदपुर मे आगामी 7 नवम्बर से लेकर 13 नवम्बर तक भाजपा के द्वारा तमाम प्रखंडो मे आक्रोश प्रदर्शन राज्य सरकार के खिलाफ किया जायेगा, इसके तहत एक बैठक बुधवार को बिस्टुपुर के तुलसी भवन मे आयोजित की गई.
इस बैठक मे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जिले के संसद विद्दूत वरन महतो, पूर्व विधायिका मेनका सरदार, प्रदेश भाजपा के नेता जे. बी. तुबीद समेत बड़ी संख्या मे जिला स्तर के नेतागण मौजूद रहे, बैठक के दौरान आक्रोश प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई, साथ ही जिला कमिटी को वरिय नेताओं ने कई दिशा निर्देश भी दिये, इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा की झारखण्ड मे झामुमो, कांग्रेस और राजद के गठबंधन की सरकार ने चारों तरफ लूट मचाया हुआ है, राज्य मे बलात्कार, भ्रस्टाचार, और लूट चरम सीमा पर है और हमारे राज्य की गिनती भ्रस्ट राज्यों मे शामिल हो गई है, इसके खिलाफ आगामी 7 नवम्बर से लेकर 13 नवम्बर तक जिले के सभी प्रखंडो मे आक्रोश प्रदर्शित की जाएगी, जिसके माध्यम से हजारों लोग सड़कों पर उतरकर राज्य सरकार के कृतयों का विरोध करेगी.