जमशेदपुर के मानगो नीलकंठ अप्पार्टमेन्ट से एक सनसनी खेज सीसीटिवी वीडियो सामने आया है जहा लिफ्ट से एक व्यक्ति को लिफ्ट से बाहर निकालने के क्रम मे गड्ढे मे गिरते साफ देखा जा सकता है, सुचना के मुताबिक उक्त व्यक्ति की मौत हो चुकी है और उनका पूरा परिवार शोकाकुल है.
बताया जाता है की व्यक्ति का नाम शिशिर उर्फ़ बबलू श्रीवास्तव है और वह मानगो के सर्वोदय पथ का निवासी था, बीते दिन यानि मंगलवार को वो डिमना रोड स्थित नीलकंठ अप्पार्टमेन्ट मे अपने दोस्त से मिलने उसके घर गया था, जिस बिच वह लिफ्ट मे चढ़ा था, अचानक बिजली चले जाने से चौथे और पंचवे तल्ले के बिच लिफ्ट फंस गई, जैसे ही इसकी सुचना उनके दोस्त को लगी उन्होने बंद लिफ्ट का दरवाजा बाहर से खोला और अपने दोस्त को चौथे तल्ले मे उतारने की कोशिश करने लगे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, और बबलू श्रीवास्तव का पाँव बरामदे मे पड़ने के स्थान पर लिफ्ट के निचे गड्ढे मे घुस गए और वो सीधे उस गड्ढे मे गिर गए, हालांकि उन्हें घायल अवस्था मे निकालकर पहले टाटा मुख्य अस्पताल और उसके बाद कई अस्पतालों मे ले जाया गया जिसके बाद उन्हें रांची रिम्स लेकर जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते मे ही उन्होंने दम तोड़ दिया, घटना के बाद पुरे अप्पार्टमेन्ट मे सनसनी फैली हुई है.