चांडिल। मंगलवार को घोड़ानेगी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सविता महतो व जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक सविता महतो ने जेएसएलपीएस के महिला समूह के बीच चेक, प्रमाण पत्र का वितरण किया साथ ही गोद भराई, अन्नप्राशन में बच्चों को खीर खिलाया। इस दौरान विधायक ने ईचागढ़ प्रखंड के नदीशाई व कुकड़ू प्रखंड के पारगामा पंचायत में चल रहे आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी शामिल हुए एवं लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, प्रमुख अमला मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, प्रणव अम्बष्ट, झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, काबलु महतो, पारुल उरांव, कृष्णा किशोर महतो, दिलीप महतो, छूट लाल महतो, अमित सिन्हा, कन्हाई बेसरा सहित कई लोग उपस्थित थे,