आरोपी पिता का नाम बुधन सिंह बोदरा है. उसकी एक बेटी 8 वर्षीय नीमा बोदरा और 6 वर्षीय हीरामुनी बोदरा थी. सहायक पुलिस अधीक्षक चक्रधरपुर कपिल चौधरी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.सोमवार की देर शाम वह कहीं से आया और हसुआ तेज कर रहा था. रात में बुधन की पत्नी शौच करने गई. शौच कर लौटी तो देखा बुधन ने दोनों बेटी के सिर पर हसुआ से वार कर हत्या कर दी थी. वह शोर मचाते हुए भाग कर चली गई. सुबह गांव वालों के साथ घर पहुंची. ग्रामीणों ने बुधन को पकड़ कर बांध दिया और पुलिस को सूचना दी.हुड़ंगदा पंचायत क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित है. पुलिस को घटना की सूचना देर से मिली. इसके बाद पुलिस सुबह घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों बेटियों का शव चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है