चांडिल। कुकडू प्रखंड के तुलीनडीह में मादा हाथी ने शनिवार की देर रात एक नवजात को जन्म दिया। नवजात हाथी की जन्म के 24 घंटे के भीतर ही मौत हो गई। वन विभाग को इसकी जानकारी मिलने के बाद डीएफओ आदित्य नारायण, चांडिल फॉरेस्टर राधारमण ठाकुर, मुकेश वनपाल तुलीनडीह गांव पहुंचे तथा मामले की छानबीन की। मृत नवजात हाथी को पोस्टमार्टम के बाद शव को रीति रिवाज के साथ दफना दिया गया। इस दौरान जंगली हाथियों का झुंड पास के जंगल में खड़ा होकर सब देख रहा था। ग्रामीणों ने नवजात का पूजा अर्चना किया। चांडिल रेंजर शशि प्रकाश रंजन ने बताया की जांच के दौरान ऐसा प्रतीत होता है की जन्म लेने के बाद नवजात को ले जाने के दौरान नवजात गिर गया होगा तथा उसे उठाने के क्रम में किसी बड़े हाथी का पैर उस नवजात के शरीर पर पड़ गया हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है। अक्टूबर 2020 में भी एक हाथी ने ठंड के कारण दम तोड़ दिया था। करीब दो दर्जन जंगली हाथी कुकडू और ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में डेरा जमाए हुए है,