विधायक सरयू राय ने सिदगोड़ा सूर्य मंदिर स्थित छठ घाट का दौरा किया. श्री राय ने उपायुक्त को अपने विधायक निधी से छठ घाट की मरम्मत एवं सुर्य मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार का दिया प्रस्ताव. छठ पर्व में भक्ती के गीत संगीत कार्यक्रम की जगह लटके-झटके गाने वाले कार्यक्रम के आयोजन पर जताया एतराज. प्रशासन को पर्व की मर्यादा सुनिश्चित कराने की हिदायत दी.
दिनांक: 25/10/2022
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने भाजमो कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ सिदगोड़ा सूर्य मंदिर स्थित छठ घाट का भ्रमण किया और वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. श्री राय ने घाटों की साफ- सफाई, टूट फूट की मरम्मत, रंग रोगन, आस पास की सुरक्षा सहित अन्य कमियों का निरिक्षण किया. श्री राय ने कहा की लोकआस्था के महापर्व छठ में व्यवस्थाओं के देख रेख की सारी जिम्मेवारी भाजमो महिला मोर्चा संभालेंगी. सूर्य मंदिर के छठ घाट सहित क्षेत्र में पड़ने वाले अन्य सभी घाटों, गली मोहल्लों में बनने वाले कित्रीम छठ घाट सहित नदी किनारे बनें घाटों में भी भाजमो की महिलाओं की समूह सक्रीय होकर व्रतियों एवं श्रद्धालुओं का सहयोग करेगी. इसके लिए महिला मोर्चा के नेतृत्व में केंद्रीय छठ पुजा समीती का गठन किया जाएगा. श्री राय ने अपनी ओर से छठ पर्व में पाँच प्रकार के फलों से निर्मित सुप वितरित करने की बात कही.
श्री राय ने कहा की सूर्य मंदिर सरकार के अधिन हो चुका है. मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले सभी धार्मिक कार्यक्रमों का संचालन भी सरकार के द्वारा ही होगा. मंदिर के लिए उपायुक्त ने एक समीती बनायी है जिसमे श्री राय को भी संरक्षक बनाया है. वे सरकार से कहेंगें की मंदिर परिसर में छठ के दौरान एक बहतर व्यवस्था प्रशासन की ओर से मुहैया करायी जाए. आज उन्होनें भ्रमण के दौरान जो भी समस्याएँ देखीं है उसे दुर करने के लिए जेएनएसी को सुचित करेंगे तथा उपायुक्त से अपने विधायक निधि से मंदिर परिसर में विकास के कार्यों को निष्पादित कराने के लिए कहेंगे.
श्री राय ने कहा की छठ पर्व स्वच्छता और सुद्धता का प्रतीक है, लोकआस्था के इस पावन पर्व में महिलाएं तीन दिनों तक निर्जला उपवास रखकर सूर्य को अर्ध्य देने घाटों पर जाती हैं. ऐसे में इस दौरान उन्हें छठ की भक्ती के गीत सुनने के बजाय यदि लटके झटके वाले संगीत को सुनना पड़े तो यह उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ होगा. मंदिर परिसर में ऐसे किसी भी आयोजन को रोकने की जिम्मेदारी प्रशासन की है.
भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से भाजमो केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, केंद्रीय महासचिव संजीव आचार्या, जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन, महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजु सिंह, विधायक के नीजी सचिव सुधीर सिंह, जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राव, वंदना नामता, मंत्री राजेश कुमार, विकास गुप्ता, व्यवसायिक प्रतिनिधी सह प्रवक्ता आकाश शाह, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश कोया, पेयजल प्रभारी अमर चंद्र झा, सोशल मिडिया प्रभारी अनिकेत सावरकर, बारिडीह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण सिंह, टेलको मंडल अध्यक्ष महेश तिवारी, गोलमुरी मंडल अध्यक्ष कैलाश झा, भुइयांडीह मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, लक्ष्मीनगर मंडल अध्यक्ष विनोद राय, साकची पश्चिम मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना, बिरसानगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार, सितारामडेरा मंडल अध्यक्ष चार्ली लैजरस, अभय सिंह, असीम पाठक, पुतलु सिंह, कर्मकार, काकुली मुखर्जी, रंजीता राय, मिष्ठू सरकार, गौतम धर, विजय सिंह, बबलू कुमार, अशोक कुमार, संतोष श्रीवास्तव, मोहरा यादव, राहुल प्रसाद, विकास रजक, अनिल प्रकाश ठाकुर, राकेश कुमार, गीता कुंडू, रिंकू देवी, शारदा शर्मा, लक्ष्मी सरकार, सुशील खड़का, किशोर कुमार, सहित अन्य उपस्थित थे.