इन्होने बिस्टुपुर स्थित जे. आर. डी टाटा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, वहीँ राइडर्स का स्वागत जमशेदपुर राइडिंग क्लब एवं टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के द्वारा किया गया, इस दौरान राइडर्स के टीम लीडर ने बताया की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया को बढ़ावा देने हेतु इस रैली को निकाला गया है, जहाँ कुल 75 राइडर्स शामिल है, जो देश के 75 दर्शानिक स्थलों का भ्रमण करते हुए वापस दिल्ली पहूंचकर समाप्त होगी, पुरे देश भर से होकर ये राइडर्स गुजरेँगे और सभी को फिट इंडिया का सन्देश देंगे. 9 सितम्बर को शुरू हुआ यह राइड 24 नवम्बर को दिल्ली पहूंचकर समाप्त होगी,