बिरसानगर जोन नंबर 1 परिवारिक पूजा पंडाल जहां मुख्य अतिथि अखिलेश चौधरी शिव शंकर सिंह भाजपा के मंडल अध्यक्ष बबलू गोप वही कमेटी मेंबर साथी बंगाली समुदाय के महिलाओं को भी उपस्थित थे कमेटी की ओर से कहा गया कि का काफी वर्षों में पूजा पाठ कर रहे हैं जय मां काली की अर्चना कुछ देर के बाद चलेगी या मुख्य अतिथियों को सम्मानित भी किया और दीप प्रज्वलित भी किया गया मां काली से आराधना की और कहां की है बिरजा नगर वासियों सुख शांति समृद्धि प्राप्त हो इसके लिए मां की अर्चना क्या पूजा पंडाल में सभी लोग उपस्थित हुए सभी को सम्मानित किया गया