विगत दिनों चायबासा जिले मे एक युवती के साथ हुए गैंगरेप घटना के खिलाफ आल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन ने राज्य के तमाम जिलो मे प्रदर्शन करते हुए दोषियों पर कड़ी करवाई करने की मांग उठाई.
इसी कड़ी मे संगठन के द्वारा जमशेदपुर पुलिस मुख्यालय मे भी प्रदर्शन किया गया, इन्होने कहा की राज्य के प्रत्येक जिले मे महिलाओं का शोषण हो रहा है, इसपर क़ानून के रखवालों को नकेल कसने की जरुरत है, इन्होने कहा की नशीले पदार्थों की बढ़ती बिक्री इसका मुख्य कारण है और इसपर पुलिस को नकेल कसने की आवश्यकता है तभी जाकर महिलाओं पर हो रहे शोषण पर रोक लग पायेगा.