सिदगोड़ा स्थित न्यू बॉयज क्लब द्वारा इस बार भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है, जहाँ पंडाल को परीलोक का रूप दिया गया है, पंडाल का उद्घाटन टाटा मोटर्स के वरिया अधिकारी, क्षेत्र के डी.एस.पी एवं थाना प्रभारी समेत कांग्रस के जिला अध्यक्ष एवं इंटक के नेतागनों ने संयुक्त रूप से किया, उद्घाटन के पश्चात सभी ने माता काली की पूजा अर्चना की साथ ही सभी के खुशहाली की कामना भी माता से की,