मां लक्ष्मी की आराधना के साथ मां काली की पूजा शहर में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से की जा रही है ।वैसे जमशेदपुर के टेल्को में झारखंड के सबसे बड़ी मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई 22 फीट के मां काली के प्रतिमा की पूजा धूमधाम से की जा रही है ।वही मां को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। आपको बता दें की झारखंड की सबसे बड़ी मां काली की प्रतिमा है हलाकि प्रत्येक वर्ष यहा मां काली की प्रतिमा काफी आकर्षण का केंद्र रहता है ।इस बार भी 22 फुट के मां काली का विकराल रूप में भगवान शंकर के शरीर पर विराजमान है ।वही शहर में जगह-जगह पूजा पंडाल बनाया गया है ।बिरसा नगर में काफी पुरानी मां काली की आराधना मंदिर में की जा रही ।ऐसी मान्यता है कि बिरसानगर मां काली के दरबार में जाने वाले लोगों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती यही कारण है कि लोगों के भीड़ इस मंदिर में ज्यादा है।