जहाँ स्थानीय हस्त शिल्प के अनुठे नमूने देखने को मिल रहे हैँ, चैम्बर के अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने इसका विधिवत उद्घाटन किया, इस ट्रेड फेयर मे दीपावली के तमाम सजावट के सामान, मिट्टी की मूर्तियां, मिट्टी के दिये, हस्त निर्मित मोमबत्तीयां समेत कई तरह के हस्त निर्मित वस्तुओं की बिक्री यहाँ की जा रही है, चैम्बर के पदाधिकारियों ने बताया की यह एक प्रयास है प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल के सपने को साकार करने का, इस ट्रर्ड फेयर मे जमशेदपुर तथा आस पास के छोटे छोटे व्यापारियों को मंच प्रदान किया गया है ताकि उनका उत्थान हो सके,