जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के बारी नगर और आसपास के क्षेत्रों में संचालित हो रहे अवैध बूचड़खाने को बंद करने की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने मंगलवार को जिले के उपायुक्त से मुलाकात कर 8 सूत्री ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल में शामिल अंकित आनंद ने बताया कि राज्य में गौ हत्या और गौ तस्करी प्रतिबंधित होने के बाद भी क्षेत्र में गौ तस्करी और गौ हत्या धड़ल्ले से जारी है. इतना ही नहीं कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र में सांप्रदायिक माहौल उद्देश से गौवंशीय पशुओं के हड्डियों को हिंदुओं के बस्ती में जानबूझकर फेंक दिया जा रहा है, जिससे सामाजिक तनाव बढ़ने की पूरी संभावना है उन्होंने अविलंब क्षेत्र में संचालित हो रहे बूचड़खानों और गौ तस्करी पर रोक लगाने की मांग की,