चांडिल (जगन्नाथ चटर्जी) शनिवार की सुबह करीब सात बजे चौका पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 33 स्थित उरमाल मोड़ के पास चेकिंग के क्रम में स्विफ्ट कार से 140 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह निवासी मनिका दत्ता और कृष्णा कुमार उर्फ डब्बू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्विफ्ट कार रांची से जमशेदपुर की ओर जा रहा था। चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार ने बताया की पुलिस ने कार से अंग्रेजी शराब के अलावे जारकिन में रखे 40 लीटर स्प्रिट तथा स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया है। कार मनिका दत्ता चला रहा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है,
