आज वर्ल्ड व्हाइट केन सेफ्टी डे है. इस अवसर पर जमशेदपुर के कदमा स्थित फार्म एरिया मैदान में नेत्रहीन बच्चों के क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन उपायुक्त विजया जाधव ने किया. इस प्रतियोगिता में चार राज्यों की टीम हिस्सा ले रही है. बता दें कि 1964 से हर साल 15 अक्टूबर को वाइट केन सेफ्टी डे मनाया जाता है. इस दिन दृष्टिहीन लोगों की उपलब्धियों और अंधेपन के उपकरण के महत्वपूर्ण प्रतीक की उपलब्धियों का जश्न मनाया जाता है. खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि नेत्रहीन बच्चों की प्रतिभा को निखारने में काम करने वाली संस्था के प्रयासों से चार राज्यों में इसपर कार्य किया जा रहा है. दृष्टिहीन बच्चों की प्रतिभा निखारना आसान नहीं होता है. उन्होंने उनके लिए खास तौर से निर्मित गेंद और बल्ले से क्रिकेट खेलकर बच्चों की हौंसलाफ़जई भी की. इस दौरान एक रैली को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.