जमशेदपुर प्रखंड के बेलाजुड़ी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपका अधिकार जनता शिविर का आयोजन किया गया, इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी भी उपस्थित रहें, वहीं लोगो ने सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ भी लिया।
वहीं इस शिविर में तमाम विभाग के स्टाल भी लगाया गया था, वहीं सबसे जायदा आधार कार्ड, राशन कार्ड पेंशन बनाने से सम्बंधित मामले सबसे जायदा सामने आया, वहीं आम लोग इस शिविर में पहुँच कर सरकार का योजना का लाभ लिया….मौके पर बीडीओ प्रवीण कुमार और मानगों सीओ हरीश चंद्र मुंडा उपस्थित रहें।
वीओ…वहीं सीओ हरीश चंद्र मुंडा ने कहा की सरकार की हर योजना का लाभ शिविर के माध्यम से दिया जा रहा है ग्रामीणों काफ़ी बढ़ चढ़कर शिविर में पहुँच रहें है।
*रिपोर्ट… विनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*