जमशेदपुर के साकची स्थित शारदामणि स्कूल के कक्षा नौवीं की छात्रा द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने के विरोध में शनिवार को मुखी समाज और छात्र संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है. जहां शनिवार सुबह छात्र जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाली शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. वहीं मुखी समाज भी आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आजसू की छात्र इकाई ने साफ कर दिया है कि जब तक आरोपी शिक्षिका को बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. वही मुखी समाज ने इसे दलित छात्रा का अपमान बताते हुए पुलिस प्रशासन से तत्काल आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार करने की मांग की है. मुखी समाज के लोगों ने जब तक शिक्षिका को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उधर पुलिस ने मामला दर्ज तो जरूर कर लिया है, मगर शिक्षिका की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. बता दें कि शुक्रवार को परीक्षा के दौरान चीटिंग के शक पर शारदामनी स्कूल के कक्षा नौवीं की छात्रा को शिक्षिका द्वारा कपड़े उतरवाकर शरीर की तलाशी ली गई थी. खुद को अपमानित महसूस छात्रा ने घर पहुंच कर खुद को आग के हवाले कर दिया था. गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां छात्रा जिंदगी और मौत से जूझ रही है. मुखी समाज एवं छात्र संगठनों ने छात्रा के इलाज का पूरा खर्च उठाने और पीड़ित परिवार को हर जरूरी सहायता उपलब्ध कराने की भी मांग की है.