आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पर राज्य को अशांत करने का आरोप लगाया

Spread the love

आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पर राज्य को अशांत करने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बंगाल की टीएमसी, ओडिसा की बीजद और झारखंड के झामुमो को आदिवासी विरोधी पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि कुड़मी को साजिश के तहत भड़का कर एसटी बनाने का ढोंग रचा जा रहा है. पिछले 42 साल से झामुमो किसी न किसी रूप में सत्ता में रही है मगर आदिवासियों के हित में कभी कोई नीतिगत निर्णय नहीं लिया है. न सरना धर्म कोड को लागू कराया, न सीएनटी/ एसपीटी एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू करा सकी. उन्होंने कहा राज्य में डायन के नाम पर आज भी हत्याएं हो रही है. आदिवासियों के जमीन छीने जा रहे हैं. न स्थानीय नीति, न डोमेसाइल नीति स्पष्ट है. कुडमियों साजिश के तहत भड़काया जा रहा है और राज्य के आदिवासियों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर समुदाय यदि एसटी की मांग करने लगें तो आदिवासी कहां जाएंगे. वहीं उन्होंने कुड़मी के उन दावों को भी खारिज किया जिसके जरिए वे खुद को एसटी का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा इसे वे कहीं भी चुनौती देने को तैयार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *