जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित तंदूर रेस्टुरेंट मे बुधवार की देर रात हिन्द क्लब के विसर्जन मे शामिल युवकों नर जोरदार मारपीट व तोड़फोड़ की, घटना मे रेस्टुरेंट के मालिक त्रिलोचन सिंह उर्फ़ गोल्डी को गंभीर चोट आई है.
बताया जाता है की विसर्जन बेली बोधनवाला गैरेज के सामने नदी घाट के लिए थी और उसी के रास्ते मे ये रेस्टुरेंट है, जहाँ विसर्जन जुलुस मे शामिल युवकों ने होटल मे पानी मांगने और पिने के नाम पर घुसे और वहाँ मारपीट शुरू कर दी, उन्होने सामने रखे तमाम खाने को भी फ़ेंक दिया और मालिक सहित सभी के साथ मारपीट की, घटना मे रेस्टुरेंट के मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है, पूरा घटना सीसीटिवी कैमरे मे कैद हो चुकी है, घटना की लिखित शिकायत थाने मे दर्ज हो चुकी है जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच मे जुट गई है.
