शहर के साकची, बागुनहातु एवं गोविंदपुर समेत कई इलाकों मे रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ आम से लेकर खास लोग शरीक होकर त्यौहार को खुशियों के साथ संपन्न करवाते नजर आये, इस दौरान 20 फिट से लेकर 60 फिट तक रावण की मूर्ति बनाई गई थी, जिसका दहन किया गया, सभी ने रावण दहन कर प्रभु श्री राम के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया,