रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
राँची टाटा रोड पर बुंडू के गोसांइडीह के निकट एक बाइक और स्कॉर्पियो में सीधी टक्कर हो जाने से बाइक सवार दो युवतियाँ रानी और प्रियंका तथा एक युवक सुकराम गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों का इलाज बुंडू अनुमंडल अस्पताल में किए जाने के बाद तीनों को रिम्स, राँची में भेज दिया गया । तीनों घायल अडकी थाना क्षेत्र के गितिलबेडा गाँव के निवासी हैं । घटना बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे की है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों दुर्गा पूजा पंडाल देखने के लिए बाइक पर बुंडू आए थे । घूमने के बाद वे वापस घर लौट रहे थे । उसी समय रांग साइड से विपरीत दिशा में आ रहे स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी । बताया जाता है कि स्कॉर्पियो सवार तीनों युवक घटना के बाद फ़रार हो गए । 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई लेकिन 108 एम्बुलेंस के न पहुँचने पर एनएचआई के एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया ।ओर तीनो घायलो का इलाज बुंडू अस्पताल में चल रहा दो घायलो का इस्थित काफी गम्भीर है 108 एम्बुलेंस ना घटना अस्थल पहुंचा 108एम्बुलेंस पहुंचा भी तो एक घण्टा लेट पहुंचा बुंडू अनुमंडल अस्पताल कियू की 108 पर कॉलकर कहते है की काफी गम्भीर रूप से घायल है जल्दी एम्बुलेंस भेज दीजिये लेकिन108 एम्बुलेंस के पदाधिकारी कहते है की जब तक प्रकिर्या पूरी नही होगा तबतक108 एम्बुलेंस नही जाएगा प्रकिर्या पुरी हुई तब जाके घायलों को एक घण्टा से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद रांची रिम्स ले गया हालांकि इससे पहले भी ऐसी स्थिति हो चुकीथी और 108 एम्बुलेंस की जानकारी झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी को मंत्री जी ने कहा कि जरूर इसपर कार्रवाई करनेगे जो भी व्यक्ति सड़क हादसे घायल होते ही 108 पर कॉल करने पर एम्बुलेंस तुरंत पहुंचेगा लेकिन आज की सड़क हादसा ने झाड़खंड सरकार की पोल खोल दिया.