जमशेदपुर मे दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफ़िक वयवस्था को संभालने हेतु जिला ट्रैफ़िक के साथ एन.सी.सी कैडेट्स भी सड़कों पर नजर आएंगे, शहर के पांच अलग अलग ट्रैफ़िक थानो मे इनकी ड्यूटी रहेगी.
शनिवार को ट्रैफ़िक डी.एस.पी कमल किशोर ने इन तमाम एन. सी. सी कैडेट्स को ट्रैफ़िक वयवस्था संभालने हेतु कई टिप्स दिए, बता दें की शहर के साकची, बिस्टुपुर, जुगस्लाई, मानगो एवं गोलमुरी ट्रैफ़िक थाना क्षेत्रों मे ये ड्यूटी करेंगे, 200 कैडेट्स इस कार्य मे जुटेंगे, जहाँ युवा कैडेट्स रात के दस बजे तक ड्यूटी करेंगे वहीँ महिला कैडेट्स शाम तक ड्यूटी करेंगे.