झारखण्ड बीस सूत्री के उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबू लाल मरांडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगाए गए आरोपों को सिरे से गलत करार देते हुए, भाजपा को सत्ता का लोभी बताया.
बता दें की कल यानि शुक्रवार को भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कई आरोप लगाते हुए जल्दबाज़ी मे फैसले लेने का आरोप लगाया, साथ ही उन्होने कहा था की राजयपाल के पास बंद पड़े लिफाफे से हेमंत सोरेन डरी हुई है चुंकि लिफाफा खुलने पर उनकी विधायकी चली जाएगी. इसके कटाक्ष मे झारखण्ड बीस सूत्री के उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार ने इसे नाकरते हुए कहा की झारखण्ड राज्य ने जितने फैसले लिए है सभी जन कल्याणकारी है और इसका प्रमाण खुद राज्य की जानता दे रही है, जो खुद तमाम विधायकों का जोरदार स्वागत और राज्य सरकार का आभार व्यक्त कर रही है, उन्होंने कहा की महामहिम राज्यपाल से वे अनुरोध करते हैँ की बंद लिफाफे को खोल कर सार्वजनिक किया जाये ताकि दूध का दूध और पानी का पानी सबके सामने आये, उन्होने कहा की राज्य सरकार के जन कल्याणकारी कार्यों से भाजपा डरी हुई है जिस कारण बेतुकी बातें कर रही है, साथ ही कहा की ज़ब भी भाजपा पर कोई आरोप लगता है तो इ. डी को आगे किया जाता है, लेकिन झामुमो इससे डरने वाली नहीं है,