बुंडू थाना अंतर्गत एनएच 33 रांची टाटा रोड पर गोबाईडी गांव के समीप स्थित जय सिंह पंजाबी ढाबा में किए जा रहे अवैध दूध के धंधे को रांची QRT पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है. डीएसपी बुंडू ने कहा कि चालक सहित 2 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आज सुबह स्पेशल टीम ने दूध से भरे मिल्क वैन और मैक्स पिकप वैन से दूध निकालते हुए होटल संचालक सहित 2 लोगों को हिरासत में लिया है। जय सिंह पंजाबी ढाबा लाइन होटल में दूध भरे मिल्क वैन ट्रक से दूध चोरी कर ड्रम में डालते हुए पकड़ा है. होटल संचालक एवं उसके अन्य सहयोगी को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया।रांची एसएसपी कौशल किशोर के निर्देश पर बुंडू में दूध के टैंकर से दूध चोरी एवं मिलावट की सूचना प्राप्त हुई थी.बुंडू में देर रात QRT टीम ने रंगे हाथ पकड़ा. इस बीच पुलिस ने होटल के पास से ट्रक से दूध निकालने में प्रयुक्त उपकरण, पानी मशीन, पाइप लगी हुई, दूध से भरा सिंटेक्स बरामद किया है.पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता है मामला बुंडू थाना क्षेत्र के एनएच 33 गोबाईडी गांव के पास जय सिंह पांजाबी ढाबा की है,