ज्वाइंट एक्शन कमिटी के तत्वाधान में आज पूरे भारतवर्ष में एक दिवसीय धरने का कार्यक्रम किया गया जिसमें एलआईसी अभिकर्ता यूनियन एवं सी एल आई ए एसोसिएशन के द्वारा प्रत्येक शाखा के सामने अपनी मांगों के लिए नारेबाजी की गई एवं पॉलिसी धारकों , अभिकर्ताओं एवं सी एल आई ए के पक्ष में सरकार को अपनी मांगों को संबोधित करने का कार्य किया गया
*सी एल आई ए वैलफेयर एसोसिएशन के जमशेदपुर मंडल के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा आज पूरे जमशेदपुर मंडल के 19 शाखा के साथ पूरे भारतवर्ष में सभी अभिकर्तागण एवम सी एल आई ए संगठन आज सारे काम बंद करके विश्राम दिवस के रूप में मना रही है , आज अभिकर्ता दिन रात परिश्रम करके नया बीमा एवम अपनी सेवा 20 साल 25 साल से दे रहे हैं किंतु प्रबंधन आज तक उनके द्वारा की गई मांगों पर ध्यान नही दे रही है इसलिए यह आंदोलन किया गया है और अगर जल्द ही हमारी मांगों पर निर्णय नही लिया गया तो पूरा भारतवर्ष उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा
*आज 30 सितंबर रेस्ट डे के रूप में मनाया जा रहा है कोई कार्य नहीं करने एवम सहयोग करने की अपील एजेंट्स यूनियन के मंडल सचिव अजय आर्या ,अनिल कुमार गुप्ता , एवम अन्य यूनियन के पदाधिकारियों ने अपने वक्तव्य में कहा
*आज जमशेदपुर मंडल के अंतर्गत आदित्यपुर एलआईसी शाखा , मानगो शाखा, साकची शाखा , जुगसलाई शाखा,जमशेदपुर (बिस्तूपुर) शाखा के 1,2,3 एवम 4 शाखा , कैरियर एजेंट शाखा जमशेदपुर के अभिकर्तगण और सी एल आई ए बंधुओ ने आज ( रेस्ट डे) धरना प्रदर्शन को सफल बनाया जिसमे मुख्य रूप से धर्मेंद्र कुमार ,अजय आर्या, शशिभूषण ठाकुर ,देवेश झा,मनोज कुमार मिश्रा,इंद्रजीत सिंह, सदानंद मैती, राजीव सिंह, इंद्रजीत प्रमाणिक , ललित कुमार शर्मा ,रास बिहारी पांडेय,जय प्रकाश शर्मा, श्याम लाल, शशिभूषण , संतोष झा ,अजीत कुमार, सचिदानंद झा, एवम अन्य एजेंट्स यूनियन के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे
*एजेंटो को पेंशन, ग्रेच्यूटी, मेडिक्लेम व पॉलिसीधारकों के हितों को लेकर बोनस को बढ़ाना , जीएसट