जमशेदपुर मे दुर्गा पूजा मे पंचमी तिथि मे कई पंडालों का उद्घाटन किया गया, क़दमा स्थित रंकनी मंदिर के समक्ष बनाये गए पंडाल का उद्घाटन समाजसेवी शेखर डे के द्वारा किया गया.
काल्पनिक मंदिर रूपी इस पंडाल के उद्घाटन मे समाजसेवी शेखर डे के अलावे कई गरमान्य अतिथि और पूजा कमिटी के लोग मौजूद रहे, सभी ने उद्घाटन के पश्चात माता की पूजा अर्चना और आरती की साथ ही तमाम शहरवासियों के शुख शांति की कामना की.