आज दिनांक 30/09/22 को गुप्त सुचना के आधार पर हुदु पंचायत के तुमसा गांव अवैध रूप से संचालित महुआ शराब की भट्ठी में छापामारी किया गया । छापामारी के क्रम में अवैध शराब भट्ठी से करीब 20 लीटर महुआ शराब बरामद करते हुए करीब 500 किलोग्राम सढ़ा हुआ जावा महुआ को विनष्ट किया गया ।भट्ठी संचालक लाठु सरदार जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा


