तमाड़ थाना स्थित बारीडीह गांव में रिश्ते को तार तार करने का मामला सामने आया है। जहाँ भतीजा ने ही अपनी बड़ी माँ को तेज धारदार हथियार के काट कर मौत के घाट उतार दिया है। बताया जाता है की मामला डायन बिसाही का है . महिला की पहचान बारीडीह गांव निवासी पुरण स्वांसी की पत्नी सरला देवी के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुरण स्वांसी की पत्नी अहले सुबह गोबर फेंकने के लिये घर से निकली थी. तभी पहले से घात लगा कर बैठे महिला के भतीजों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. जब पुरण स्वांसी अपनी पत्नी को बचाने के लिए दौड़ा तो उस पर भी हमलावरों ने वार किया. पुरण स्वांसी अपनी जान बचाकर वहां से भागा और घटना की जानकारी गांव वालों को दी.घटना की सूचना पाकर तमाड़ पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी है. बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है और अनुसंधान जारी है. हालांकि डीएसपी का कहना है कि डायन बिसाही को लेकर नहीं बल्कि युवक के मानोस्थिति पर हुई संदेह में हत्या की गयी है. युवक
के सपनों मे आकर महिला मार पीट करती थी। जिससे तंग आकर युवक ने हत्या करने की ठान लिया। पुलिस हर बिंदुओ पर जांच कर रही हैं
डीएसपी बुंडू अजय कुमार