जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत टाटा पिगमेंट के पास जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा पार्क का निर्माण किया जा रहा है जिसका जायज़ा जिले की उपायुक्त विजय जाधव ने किया, तत्पश्चात जुगसलाई नगर परिषद के बन रहे नए भवन का भी अवलोकन किया जहां उन्होंने क्वालिटी, सुरक्षा का पैमाना, रंग रोगन, साफ सफाई का जायजा लेते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को कार्य और बेहतर तरीके से करने ताकि शिकायत का मौका ना है इसे लेकर भी आदेश दिया, वही जमशेदपुर के प्रचलित मंदिर जुगसलाई दुर्गाबाड़ी परिसर में मां की आराधना की और पूरे देशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की, जानकारी देते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर साफ सफाई ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है 2 वर्षों के बाद पूजा हो रहा है इसलिए जिला पुलिस के साथ लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है जो लोग पूजा घूमने के लिए शहर में निकलेंगे उन्हें भी सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है भीड़ भाड़ में आभूषण वगैरह ना पहने अपनी सुरक्षा का स्वयं ख्याल रखें बच्चों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए ही घर से बाहर निकले जिला प्रशासन जिला पुलिस हर समस्या के समाधान के लिए तैयार है, उन्होंने बताया कि जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा पूजा पंडालों के इर्द-गिर्द गंदगी न रहे इस पर विशेष ध्यान देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया साथ ही साथ जुगसलाई नगर परिषद द्वारा कचरे के निष्पादन के लिए पीपीपी मोड में कार्य किया जा रहा है जो अपने आप में काबिले तारीफ है
विजया जाधव उपायुक्त,