गिरफ्तार अपराधी के पास से 4 मोबाइल सोना और कुछ पैसा बरामद हुई है ।बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी शाम के बाद चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागने लगा ।वही पुलिस ने दौरा कर तीनों को पकड़ा और तीनों के पास से चार मोबाइल बराबर किया है ।उधर पुलिस ने जब पूछताछ की तो तीनों अपराधी ने चैन छिनतई और घर में लूट कांड का खुलासा करते हुए गाहना भी बरामद करा दी। वैसे जिस सोनार को गहना बेचा गया था उसके यहां से लगभग ₹2 लाख के का गला हुआ सोना बरामद किया है। बताया जा रहा है की चैन छिनतई मोबाइल लूट और चोरी जैसे घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधी और एक सोनार को पुलिस ने धर दबोचा हैं। गिरफ्तार सभी अपराधी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया हैं,