जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत प्रधान टोला में उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है जब पुआल से लदे एक वाहन में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, स्थानीय लोग और अग्निशमन विभाग की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया
कव्वाली से बागबेड़ा थाना अंतर्गत कालियाडीह गौशाला के लिए छोटा हाथी पिकप वैन पुआल लोड कर बागबेड़ा थाना अंतर्गत प्रधान टोला से होकर गुजर रही थी कि अचानक सड़क के किनारे लगे ट्रांसफार्मर की चिंगारी से पुआल में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया, स्थानीय लोगों ने आगजनी की घटना की सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी और आग पर काबू पाने का प्रयास किया स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया वही बागबेड़ा पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गौशाला की तरफ पुआल लोड वैन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है पर किसी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है
अमित कुमार पुलिस पदाधिकारी बागबेड़ा थाना,