जमशेदपुर शहर में दुर्गापूजा पंडालों की आकर्षक रूप से तैयारियां शुरू हो गई है. पूर्वी सिंहभूम के अलग-अलग इलाकों में पूजा पंडालों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस प्रतियोगिता में सभी जगह अलग-अलग आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं देश के मंदिरों और ऐतिहासिक स्थलों चिन्हों पर पंडाल बनाए जा रहे हैं इसी क्रम में सिदगोड़ा दुर्गा एवं काली पूजा पंडाल के अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष हमारे पंडाल के द्वारा अलग-अलग ऐतिहासिक स्थल एवं आकर्षक विषयों पर पंडाल बनाए जाते हैं. ताकि आम जनता को इस विषय पर अलग-अलग जानकारी प्राप्त हो सके और आम जनता को सीख मिले तथा हमारे ऐतिहासिक स्थलों को आम जनता ना भूल सके.
इसी क्रम में इस वर्ष भी नौ ग्रहों को अलग अलग तरीके से 9 ग्रहों के साथ ऐसी परिकल्पना की गईं है की एलियंस को भी ग्रहो के साथ दिखाया गया है. चंद्रगुप्त सिंह ने बताया कि हमारे देश के वैज्ञानिक एलियंस की खोज में भी लगे हैं. ऐसे ग्रहों की तलाश भी कर रहे हैं जिसमें मनुष्य का नया जीवन यापन शुरू कर सके. इसी क्रम में समिति के सदस्य जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि हमारा पंडाल इस हर वर्ष आकर्षण का केंद्र रहता है परंतु 2 वर्ष के कोरोना के चलते पूजा को भव्य रूप नहीं किया जा सका. परंतु इस वर्ष कोरोना से लोगों को निजात मिलने के बाद जमशेदपुर वासियों में बहुत ही खुशी और उत्साह का माहौल है पूजा को लेकर. पर फिर भी अभी कोरोना पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. स्थानीय प्रशासन के निर्देश के अनुसार कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष पूजा की जाएगी. जमशेदपुर के सभी पूजा पंडालों की उद्घाटन तिथि अलग-अलग रखी गई है इस सिदगोड़ा दुर्गा एवं काली पूजा पंडाल का उद्घाटन 30 सितंबर को संध्या 7:00 बजे किया जाएगा जिसमें जमशेदपुर के सभी पार्टियों के नेता और गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे,