शहर के विभिन्न पंडालों में मां की आराधना शुरू हो चुकी है
।वही मंदिर के साथ लोग अपने अपने घरों में भी कलस बैठाकर मां की आराधना में लीन हैं।हालांकि लाउडस्पीकर बजाने पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। लेकिन सुबह से मां दुर्गा की आराधना लाउडस्पीकर में सुनाई दे रही हैं यानी दूसरा भक्ति गीत लाउडस्पीकर भी नहीं बजेगा सिर्फ मां की स्तुति होगी ।वैसे पिछले वर्ष की तुलना में इस बार भक्तों में ज्यादा उत्साह है ।लोग अपने घरों से ज्यादा मंदिर में कलश बैठा कर पूजा कर रहे हैं। आपको बता दें कि जमशेदपुर में लगभग 500 पूजा पंडाल बनाया जाता था लेकिन इस बार पूजा पंडालों की संख्या नगण्य है ।वहीं प्रशासन की देखरेख में यानी कोरोना गाइडलाइन को मानते हुए पूजा किया जा रहा,